Menu
blogid : 2205 postid : 749332

मै उत्तर प्रदेश हूँ

विज्ञान जगत और मेरा समाज
विज्ञान जगत और मेरा समाज
  • 91 Posts
  • 27 Comments

मै एक ऐसा उत्तर प्रदेश हूँ जो अपने आप में ऐसे शहरों को समेटे हुए हूँ चाहे वो विरासत या संस्कृति के क्षेत्र में हो या विज्ञान की दौड़ में बढ़ते ओधोगिक विकास की बात हो ये शहर हर चीज़ में अपनी पहचान विश्व में बनाये हुए है. पर आज मै रो रहा हूँ अपने हालातो पर क्यों की मेरी बागडोर पिछले कई दशको से गलत हाथो में सौपी गयी है , मै एक राजनीती का मोहरा बनकर रहा गया हूँ कोई राम मंदिर के नाम पर तो कोई मस्जिद के नाम पर , तो कोई दलितों के नाम पर तो कोई मुसलमानो के नाम पर , हर कोई मेरा इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ सत्ता पाने के लिए करता है , मेरे विकास की तरफ कोई ध्यान नही देता , मेरी घर में जो जनता रहती है वो भी समझदार नहीं है , आपस में ही हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लड़ते रहते हैं चाहे वो मुरादाबाद की हिन्दू मस्लिम हो या फिर मुजफरनगर के हिन्दू मुस्लिम दंगे !

यहाँ की पुलिस के बारे में मै कोई टिपण्णी नहीं करुगा , भगवान बचाये कभी किसी का पाला न पड़े, जो रही सही कसर थी वो अब बलात्कारियो ने पूरी कर दी . साहब मै अपना दुखड़ा किस को रोऊँ , आज मै इतना बदनाम हो चूका हूँ कि जब मेरे यहाँ का कोई स्टूडेंट भारत के किसी अन्य राज्य में पढ़ने जाता है तो सब उसकी मजाक बनाते हैं, कितनी शर्म महसूस होती है उसे ये कहते हुए की साहब मै यू . पी. से आया हूँ. अगर मेरे विकास पर सही से ध्यान दिया जाए और मेरे घर की जनता थोड़ा समझदार हो जाये तो मै भारत में ही नही बल्कि विश्व का सबसे सुंदर प्रदेश बन जाउगा , क्यों की मेरे शहर विश्व को बहुत कुछ देते है जैसे की कुछ शहरों के बारे में मै यहाँ बता रहा हूँ –

proposed-map-of-uttar-pradesh

मेरे शहर विश्व में अपनी कला कौशल के लिए जाने जाते हैं तो कुछ अपनी तहजीब के लिए जैसे –

1. लखनऊ ( नवाबो का शहर , लखनवी तहजीब ) ,
2.कानपुर ( आई. आई. टी , चमड़ा उधोग ),
3.आगरा ( ताजमहल , चमड़ा उधोग ),
4.मेरठ ( विश्व स्तर पर स्पोर्ट से सम्बंधित सभी सामन ),
5. इलाहाबाद ( संगम, नेहरू जी , तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ) ,
6.बनारस ( भगवान शिव की नगरी ),
7.मुरादाबाद ( विश्व में सर्वाधिक पीतल का काम , पीतल नगरी ),
8.बरेली ( सुरमा ),
9.बिजनौर ( भारत में सर्वाधिक चीनी उत्पादन जिला , 7 शुगर मिल ),
10.सहारनपुर ( लकड़ी और फर्नीचर के काम के लिए विश्व प्रसीद ),
11.मथुरा-वृन्दावन ( भगवान कृष्णा की नगरी , धार्मिक तीर्थ स्थल, भारत के सबसे बड़ी आयल रिफायनरी , ),
12.गाज़ियाबाद ( विश्व के टॉप 15 हॉट सिटी में शामिल ),
13.नॉएडा ( सॉफ्टवेयर नगरी और विश्व स्तर की सभी बड़ी बड़ी कंपनी यहाँ पर है ),
14.गोरखपुर .

पर मेरा नसीब ऐसा है ही नहीं की यहाँ के शासक मेरे विकास में चार चाँद लगाये , मुझे तो बस लोग राजनीति को मोहरा बना चुके हैं. !
आत्म विश्वाश बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
“चलता हूँ अब बहुत रो लिया , ये तो रोज रोज का रोना है !
हालात पता नही कब सुधरेंगे , पर क्या करू यही मेरी धरती और बिछौना है !!”

—————— मनोज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh